रूसी विशेषज्ञों ने खतरनाक क्षुद्रग्रह की खोज की है

Last Updated 01 Nov 2014 02:21:23 PM IST

रूसी विशेषज्ञों द्वारा बनाई गई रोबोट दूरबीन ‘मास्टर’ की सहायता से खगोलविदों ने एक संभावित खतरनाक क्षुद्रग्रह की खोज की है.


खतरनाक क्षुद्रग्रह की खोज

अगर यह क्षुद्रग्रह पृथ्वी से टकरा जाएगा तो उसका धमाका चेल्याबिंस्क में गिरी उल्का की तुलना में एक हजार गुना अधिक जोरदार होगा. 

‘मॉस्को विश्वविद्यालय’ की प्रेस सेवा के अनुसार, यह नया क्षुद्रग्रह 370 मीटर लम्बा है और खगोलविदों ने उसे ‘यूआर116-2014’ नाम दिया है. 
 
‘मास्टर’ नामक यह रोबोट दूरबीन वर्ष 2010 से काम कर रही है, यह दूरबीन 40 सेंटीमीटर व्यास वाले दो छोटे टेलिस्कोपों को जोड़कर बनाई गई है. 
 
दूरबीन में ऐसे यंत्र लगे हुए हैं कि उसे तुरंत अंतरिक्ष में झांकने के लिए तैयार किया जा सकता है और अंतरिक्ष की सतत निगरानी की जा सकती है.
 

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment