मंगलयान ने भेजी एवरेस्ट से तीन गुना ऊंची चोटी की तस्वीर

Last Updated 17 Oct 2014 02:22:57 PM IST

भारतीय उपग्रह मंगलयान ने लाल ग्रह पर मौजूद माउंट एवरेस्ट से करीब तीन गुना ऊंची चोटी की तस्वीरें भेजी है.


मंगल से आई एवरेस्ट से भी ऊंची चोटी की तस्वीर

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ने ट्विटर और फेसबुक पर यह जानकारी साझा की है. मंगलयान ने ओलंपस मोंस और सौर मंडल की सबसे लंबी खाई वेलेस मेरिनेरिस की तस्वीर भेजी है.

इस तस्वीर में इन दोनों के अलावा देदेलिया प्लेनस के करीब स्थित प्रसिद्ध अर्सिया, पेवोनिस और एस्क्रेयस चोटियां भी दिखायी दे रही हैं.
       
ओलंपस मोंस मंगल की सबसे ऊंची चोटी है. यह एक सुसुप्त ज्वालामुखी है और इसकी ऊंचाई करीब 22 किमी है. इस तरह यह पृथ्वी की सबसे ऊंची माउंट एवरेस्ट से करीब तीन गुना ऊंची है.

एवरेस्ट की ऊंचाई समुद्र तल से 8850 मीटर है. ओलंपस मोंस की खोज 19वीं शताब्दी के उत्तरार्ध में की गयी थी.
       
सौर मंडल की सबसे लंबी खाई वेलेस मेरिनेरिस मंगल के थारसिस क्षेत्र में पूर्व की तरफ स्थित है. यह करीब 4000 किमी लंबी, 200 किमी चौड़ी और सात किमी गहरी है. यह अमेरिका स्थित ग्रैंड कैन्यन से नौ गुना लंबी है.
       
गौरतलब है कि मंगलयान को गत 24 सितंबर को मंगल की कक्षा में स्थापित किया गया था. यह करीब छह महीने तक सक्रिय रहेगा और लाल ग्रह के गूढ रहस्यों को समझने की कोशिश करेगा.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment