फ्रांसीसी उपग्रह एसपीओटी-7 के 26 जून को प्रक्षेपित करने की तैयारी में इसरो

Last Updated 13 Jun 2014 06:06:43 PM IST

इसरो अपने अगले रॉकेट पीएसएलवी सी 23 का प्रक्षेपण 26 जून को करने की योजना बना रहा है.


ISRO

इसमें फ्रांस के एक दूरसंवेदी उपग्रह एसपीओटी-7 के साथ ही चार अन्य उपग्रहों का श्रीहरिकोटा स्पेसपोर्ट से प्रक्षेपण किया जायेगा.

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘अभी तक हमारी योजना पीएसएलवी सी23 को पूर्वाह्न नौ बजकर 50 मिनट पर प्रक्षेपित करने की है. 52 घंटे की उल्टी गिनती की योजना बनायी गई है जो 24 जून को सुबह छह बजे शुरू होगी.’

अधिकारी ने कहा कि एसपीओटी-7 पृथ्वी अवलोकन उपग्रह है जो भारतीय सुदूर उपग्रह प्रणाली (आईआरएसएस) की तरह है. उन्होंने कहा कि चार अन्य उपग्रह भी उसी दिन प्रक्षेपित किये जाएंगे.

उन्होंने कहा कि इस बार इसरो प्रक्षेपण यान पीएसएलवी में ‘कोर ओनली संस्करण’ का इस्तेमाल किया जायेगा.यह पूछे जाने पर कि प्रक्षेपण तिथि में क्या कोई बदलाव होगा, उन्होंने कहा कि तिथि और समय प्रक्षेपण देखने के लिए आने वाले अति महत्वपूर्ण व्यक्तियों की उपब्लधता पर निर्भर करेगा.

उपग्रहों को प्रक्षेपण यान से 16 जून को अलग किया जाएगा जबकि गर्मी की शील्ड की जांच 18 जून को की जाएगी.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment