उत्तराखंड चुनाव: कर्णप्रयाग विधानसभा सीट पर मतदान जारी

Last Updated 09 Mar 2017 02:58:54 PM IST

उत्तराखंड में कर्णप्रयाग विधानसभा क्षेत्र में गुरुवार को मतदान हो रहा है और दोपहर 11 बजे तक करीब 25.4 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.


उत्तराखंड: कर्णप्रयाग विधानसभा सीट पर मतदान

चुनाव अधिकारी ने बताया कि इस सीट पर 11 बजे तक करीब 25.4 प्रतिशत मतदान हुआ. यह सीट चमोली जिले के अन्तर्गत आता हैं.

कर्णप्रयाग में 179 मतदान केन्द्र बनाए गये हैं. इस क्षेत्र में 46,268 पुरूष और 45,581 महिलाओं सहित कुल 91,849 मतदाता हैं.

इस सीट पर गुरुवार का मतदान नौ उम्मीदवारों के राजनीतिक भाग्य का फैसला करेगा. इनमें राज्य विधानसभा के उपाध्यक्ष और कांग्रेस प्रत्याशी अनुसूया प्रसाद मैखुरी, भाजपा के एस एस नेगी, बसपा के ज्योति कांवासी के अलावा अन्य छह उम्मीदवारों में समाजवादी पार्टी, यूकेडी और निर्दलीय शामिल हैं.

इस सीट पर 15 फरवरी को मतदान होना था, लेकिन 12 फरवरी को एक सड़क हादसे में बसपा प्रत्याशी कुलदीप सिंह कांवासी के निधन के कारण चुनाव स्थगित कर दिया गया था.

इस सीट को छोड़कर राज्य विधानसभा की 70 में से 69 सीटों पर 15 फरवरी को मतदान हुआ था.
 

 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment