Uttarakhand : गेहूं की फसल के बीच 104 किलो से ज्यादा अफीम के पौधे किए जब्त, खेत का मालिक गिरफ्तार

Last Updated 15 Mar 2024 07:54:32 AM IST

उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर में पुलिस ने गेहूं की फसल के बीच से 104 किलो से अधिक के अफीम के हरे-भरे पौधे जब्त किए हैं। साथ ही एक तस्कर को भी हिरासत में लिया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया।


Uttarakhand

पुलिस के मुताबिक, मुखबिर की सूचना पर पुलिस जनपद उधम सिहं नगर गंगापुर थाना केलाखेडा में दलजीत सिंह (उम्र 60 वर्ष) के घर के पास वाले खेत में पहुंची तो पाया कि गेहूं के पौधों के बीच अफीम के हरे पौधे और डोडा फल उगाए गए थे।

पुलिस ने लगभग 104.205 किलोग्राम अफीम और डोडा फल जब्त कर दलजीत के ख्लिाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।

आईएएनएस
ऊधमसिंह नगर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment