Uttarakhand: CM धामी ने कर्मचारियों को दी सौगात, महंगाई भत्ता 46 से बढ़ाकर किया 50 फीसदी

Last Updated 15 Mar 2024 07:45:08 AM IST

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक बार फिर राज्य कर्मचारियों को महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की वृद्धि का आदेश जारी किया है। अब इन कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 46 फीसदी से बढ़कर 50 फीसदी हो गया है।


Uttarakhand

केंद्र सरकार के बाद गुरुवार को उत्तराखंड राज्य सरकार ने भी कर्मचारियों के लिए 1 जनवरी से 4 फीसद महंगाई भत्ते (डीए) की किस्‍त भुगतान का आदेश जारी किया है।

वहीं, पेंशनरों की महंगाई राहत 4 फीसद बढ़ाकर 50 फीसदी कर दिया गया है। इससे पहले राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश अध्यक्ष अरुण पांडेय के नेतृत्व में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर के डीए बढाने की मांग की थी।

वहीं, सचिवालय संघ के अध्यक्ष सुनील लखेड़ा व महासचिव राकेश जोशी ने भी मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर डीए में वृद्धि की मांग की थी।

कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4 फीसद वृद्धि 1 जनवरी, 2024 से लागू माना जाएगा।

बढ़े हुए भत्ते की किस्‍त राज्य सरकार के कर्मचारियों के साथ ही सहयता प्राप्त शिक्षण एवं प्राविधिक शिक्षण संस्थाओं, शहरी निकायों के नियमित व पूर्णकालिक कर्मियों, कार्यप्रभारित कर्मचारियों आदि को देय होगी।

जनवरी व फरवरी का बढ़ा हुआ डीए अवशेष के रूप में, जबकि मार्च से वेतन के साथ मिलेगा।

 

आईएएनएस
देहरादून


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment