Uttarakhand Budget Session 2024 : उत्तराखंड में धामी सरकार आज पेश करेगी बजट

Last Updated 27 Feb 2024 11:07:22 AM IST

उत्तराखंड विधानसभा बजट सत्र का आज दूसरा दिन है। मंगलवार को धामी सरकार प्रदेश का 2024-2025 का बजट पेश करेगी। वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल विधानसभा के पटल पर बजट पेश करेंगे। इस बार धामी सरकार लगभग 90 हजार करोड़ का बजट पेश करने जा रही है।


उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

धामी सरकार का कहना है कि इस बार का बजट पिछले बजटों से बड़ा होगा। चुनाव को ध्यान में रखते हुए बजट के लोक लुभावन होने की उम्मीद है।

सरकार ने ये बजट महिलाओं, बच्चों, युवाओं व किसानों को ध्यान में रख कर तैयार किया है। बजट में सभी के लिए सौगातें है।

आम तौर पर हमेशा भोजनावकाश के बाद शाम को 4 बजे सदन के पटल पर बजट रखा जाता था। लेकिन इस बार ये परंपरा टूटने जा रही है। इस बार बजट भोजनावकाश के पहले 12:30 बजे पेश किया जाएगा।

आईएएनएस
देहरादून


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment