Haldwani Violence : हल्द्वानी हिंसा के मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक और उसके बेटे की संपत्ति कुर्क

Last Updated 17 Feb 2024 08:29:25 AM IST

Haldwani Violence : हल्द्वानी के बनभूलपुरा में हुई हिंसा के मामले में फरार चल रहे मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक और उसके बेटे पर पुलिस ने शिकंजा कसा शुरू कर दिया है।


Haldwani Violence

पुलिस ने शुक्रवार को अब्दुल मलिक और उसके बेटे अब्दुल मोईद की संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। कुर्की के दौरान पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद रही।

पुलिस ने बताया कि बनभूलपुरा हिंसा के मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक और उसके बेटे अब्दुल मोईद के बनभूलपुरा स्थित घर की कुर्की की गई।

इस हिंसा में हुए नुकसान की भरपाई के लिए यह कार्यवाही की जा रही है। नगर निगम ने इसके लिए पहले ही अब्दुल मलिक के खिलाफ नोटिस जारी कर दिया था। कोर्ट ने भी कुर्की के आदेश दिए थे।

इस मौके पर हल्द्वानी के एसपी-सिटी हरबंस सिंह, सीओ-लालकुआं संगीता, हल्द्वानी के तहसीलदार सचिन कुमार, प्रभारी निरीक्षक डी.आर.वर्मा, नंदन सिंह रावत, थानाध्यक्ष कालाढूंगी समेत पुलिस व प्रशासन की टीमें मौजूद रहीं।

आईएएनएस
हल्द्वानी


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment