11 अक्टूबर को बंद होंगे हेमकुंड साहिब के कपाट

Last Updated 10 Oct 2023 02:49:34 PM IST

उत्तराखंड में चारधाम यात्रा अपने चरम पर है। इस बार की चारधाम यात्रा ने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। अभी तक 47 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने चारधाम के दर्शन कर लिए हैं। इसी बीच सिक्खों के पवित्र धाम हेमकुंड साहिब के कपाट बंद करने की तिथि का ऐलान कर दिया गया है।


Hemkund Sahib

उत्तराखंड में चारधाम यात्रा अपने चरम पर है। इस बार की चारधाम यात्रा ने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। अभी तक 47 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने चारधाम के दर्शन कर लिए हैं। इसी बीच सिक्खों के पवित्र धाम हेमकुंड साहिब के कपाट बंद करने की तिथि का ऐलान कर दिया गया है।

इस साल 11 अक्टूबर की दोपहर एक बजे हेमकुंड साहिब के कपाट पूरे विधि-विधान के साथ शीतकाल के लिए बंद कर दिए जाएंगे। हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष नरेंद्र जीत सिंह बिंद्रा ने बताया कि 11 अक्टूबर को दोपहर एक बजे हेमकुंड साहिब के कपाट विधि विधान से बंद कर दिए जाएंगे।

हेमकुंड साहिब के साथ लोकपाल लक्ष्मण सिद्ध मंदिर के कपाट भी बंद किए जाएंगे। जिसके लिए यात्रा बेस कैंप गोविंदघाट में तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी ने उम्मीद जताई है कि कपाट बंद होने तक श्रद्धालुओं का आंकड़ा दो लाख पार कर जाएगा।

 

उत्तराखंड के चमोली जिले के दुर्गम क्षेत्र में सिखों का पवित्र तीर्थ स्थल हेमकुंड साहिब है जो 15,225 फीट की ऊंचाई पर स्थित है। यहां के कपाट शबद कीर्तन और पहली अरदास के साथ प्रतिवर्ष खोले जाते हैं। इसके साथ ही साथ यात्रा दुर्गम होने की वजह से यात्रा में आध्यात्मिक अनुभूति के साथ साथ रोमांच का एहसास भी होता है।

 

अर्चना श्री
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment