Uttrakhand Accident: हरिद्वार में बस अनियंत्रित हो कर खाई में गिरी, 2 की मौत, कई घायल

Last Updated 31 May 2023 10:40:29 AM IST

हरिद्वार में निर्जला एकादशी के दिन सुबह-सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। रोडवेज की बस हादसे का शिकार हो गई। हादसे में बस कंडक्टर और एक छोटी बच्ची की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए।


हरिद्वार के SDM पूरन सिंह राणा ने जानकारी दी कि बस में नेपाल के 40 यात्री सवार थे। बस रुपैडिया से ऋषिकेश जा रही थी। दुर्घटना में बस कंडक्टर और एक छोटी बच्ची की मृत्यु हुई है। 4 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल थे उन्हें ऋषिकेश भेजा गया है। वाहन चालक ने बताया कि अचानक एक कार सामने आ गई थी जिस कारण घटना हुई।

घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती किया गया है। बताया जा रहा है कि बस रुपैदिहा से हरिद्वार की ओर आ रही थी और चंडी घाट पुल के पास खाई में गिर गई। बस में करीब 40 यात्री सवार बताए जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार, हादसे में बस कंडक्टर और एक छोटी बच्ची की मौत हो गई। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और बचाव अभियान शुरू किया। फिलहाल मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है।

हरिद्वार सीएफओ अभिनव त्यागी ने बताया कि चंडी चौकी हरिद्वार के नजदीक रोडवेज की बस खाई में गिरने से दो की मौत हो गई है, जबकि कई अन्य लोग घायल हो गए हैं। घायलों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल भेज दिया गया है। सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर लोगों को बाहर निकाला। मौके पर सीएफओ अभिनव त्यागी व सीओ ज्वालापुर निहारिका सेमवाल, एसओ श्यामपुर, एसडीआरएफ की टीम भी मौजूद है।

उत्तराखंड पुलिस ने जानकारी दी कि आज सुबह चंडी चौकी हरिद्वार के पास रोडवेज बस के अनियंत्रित होकर सड़क से पलटकर नीचे गिरने की सूचना पर स्थानीय पुलिस, SDRF व फायर सर्विस के जवानों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर घायलों को रेस्क्यू कर उपचार के लिए हॉस्पिटल पहुंचाया।
 

समय लाइव डेस्क/ आईएएनएस/
हरिद्वार


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment