UK Board Result Out: उत्तराखंड बोर्ड 10वीं व 12वीं के नतीजे घोषित, ubse.uk.gov.in पर करें चेक

Last Updated 25 May 2023 11:25:43 AM IST

उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट जारी हो गया है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीमा जौनसारी ने परीक्षाफल जारी किया।


इस साल प्रदेश भर के कुल 2 लाख 59 हजार 439 छात्रों ने बोर्ड परीक्षा दी थी। आज माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीमा जौनसारी बोर्ड सभागार में परीक्षाफल जारी किया।

उत्तराखंड बोर्ड इंटरमीडिएट में उधम सिंह नगर के जसपुर की छात्रा तनु चौहान ने 97.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया। वहीं हाई स्कूल में टिहरी गढ़वाल के सुशांत चंद्रवंशी ने 99% अंक प्राप्त कर प्रदेश में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया।

उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट जारी हो गया है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीमा जौनसारी ने परीक्षाफल जारी किया।

इस साल प्रदेश भर के 2,59,439 विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षा दी थी, जिनको बेसब्री से परीक्षाफल का इंतजार खत्म हुआ। जिसमें 10वीं की परीक्षा में कुल 1 लाख 32 हजार छात्रों छात्र शामिल थे। वहीं इंटर की परीक्षाओं के लिए 1 लाख 27 हजार छात्र शामिल हुए थे। परीक्षाएं कुल 1600 से अधिक केंद्रों पर आयोजित की गई थी।

परीक्षार्थी अपना रिजल्ट उत्तराखंड बोर्ड की वेबसाइट uaresult.nic.in और ubse.uk.gov.in में देख सकते हैं।

रिजल्ट जारी होने के बाद साइट लगातार क्रैश हो रही है। ऐसे में छात्र एसएमएसके जरिए अपना परिणाम चेक कर सकते हैं। हालांकि इसके बाद आधिकारिक साइट पर जाकर प्रोविजनल मार्कशीट डाउनलोड कर लें।

उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट जारी हो गया है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीमा जौनसारी ने परीक्षाफल जारी किया।


 

समय लाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment