Kedarnath Yatra: बारिश और बर्फबारी जारी, रोकी गई केदारनाथ यात्रा

Last Updated 03 May 2023 11:28:15 AM IST

केदारनाथ में पिछले 24 घंटों से लगातार बर्फबारी जारी है। जिला प्रशासन की ओर से तीर्थयात्रियों को केदारनाथ धाम जाने से रोका लगा दिया गया है।


केदारनाथ में कल शाम से लगातार हो रही बर्फबारी ने चारधाम यात्रियों के लिए मुश्किलें बढ़ा दी हैं।

केदारनाथ में पिछले 24 घंटों से लगातार हो रही बर्फबारी के कारण केदारनाथ हेलीपैड बर्फ से ढक गया है। मशीनों से बर्फ हटाने का काम जारी है।

लगातार हो रही बारिश और बर्फबारी के कारण तीर्थयात्रियों के रजिस्ट्रेशन पर तीन मई तक के लिए रोक दिया गया है।

बारिश और बर्फबारी के कारण चारधाम यात्रा प्रभावित हो रही है। जिला प्रशासन की ओर से अब तीर्थयात्रियों को केदारनाथ धाम जाने से रोका जा रहा है। साथ ही धाम में हो रही बर्फबारी के कारण परेशानियां बढ़ने लगी हैं। ऐसे में पुलिस और जिला प्रशासन की ओर से तीर्थयात्रियों को यात्रा पड़ावों पर रोक कर सुरक्षित स्थानों पर ठहरने की अपील की जा रही है।

लगातार हो रही बारिश और  बर्फबारी के कारण प्रदेश के ज्यादातर जगहों पर पारा गिर गया है। चारधाम यात्रियों को मौसम की मार का सामना करना पड़ रहा है।

उत्तराखंड के डीजीपी ने बताया कि केदारनाथ में पिछले 24 घंटों से लगातार बर्फबारी जारी है, हमने आज की यात्रा को पूरी तरह से रोक दिया है। जो यात्री कल यहां आए थे उनमें से अधिकांश लोग यहां से प्रस्थान कर चुके थे और जो बच गए थे वो आज प्रस्थान कर रहे है क्योंकि यहां की स्थिति अच्छी नहीं है कि यहां यात्री रुक सके। यात्री कल के लिए भी हमारे एडवाइजरी की प्रतीक्षा करें फिर अपनी यात्रा शुरू करे।

मौसम विभाग के अनुसार रुद्रप्रयाग, चमोली, उत्तरकाशी, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में चोटियों पर आज भी हिमपात और निचले इलाकों में ओलावृष्टि व गरज के साथ बौछारें पड़ने के आसार है। मौसम विभाग की तरफ से आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मैदानी क्षेत्रों में 40 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से झक्कड़ चलने की भी आशंका है।

डीजीपी ने देशवासियों से अपील की है कि 4 मई की यात्रा के दृष्टिगत मौसम के अनुसार आज शाम को निर्णय लिया जायेगा। इस संबंध में एडवाइजरी का इंतजार करें।

समय लाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment