10-15 साल में साकार होगा अखंड भारत का स्वप्न : भागवत

Last Updated 15 Apr 2022 04:31:37 AM IST

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघ चालक डा. मोहन भागवत ने कहा है कि आने वाले 10 से 15 वर्षों के भीतर अखंड भारत को लेकर स्वामी विवेकानंद और महर्षि अरविंद का स्वप्न साकार होने वाला है।


राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघ चालक डा. मोहन भागवत

ईश्वर की इच्छा से हम सब इसे अपनी आंखों से होता हुआ देखेंगे।

डा. भागवत ने बुधवार को यहां कनखल में पूर्णानंद आश्रम में ब्रह्मलीन महामंडलेश्वर श्री 1008 स्वामी दिव्यानंद गिरि की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा और श्री गुरुवाय मंदिर का लोकार्पण के अवसर पर समारोह को संबोधित किया। समारोह में महामंडलेश्वर स्वामी गिरिधर, स्वामी विशोकानंद भारती, स्वामी विवेकानंद, अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष एवं महानिर्वाणी अखाड़ा के सचिव रविंद्रपुरी, महामंडलेश्वर हरिचेतनानंद उपस्थित थे।

सरसंघ चालक ने कहा, वेदों का प्रत्यक्ष आचरण करने वाले गुरु होते हैं। उन गुरुओं ने हमारे सामने जो बात रखी है अपने जीवन से रखी है, उसको नित्य स्मरण में रखा है और उसका स्मरण समाज को भी करना पड़ेगा। अर्थात् समाज जब चलेगा तो प्रेरणा संत महात्माओं की ही रहेगी। ईश्वर और हमारे समाज के बीच में सेतु तो संत ही हैं।

डा. भागवत ने कहा, संतों के प्रबोधन के अनुसार समाज को आगे बढ़ने के कार्य में बाधा नहीं पड़े, इसीलिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ हाथ में डंडा लेकर चौकीदार का कार्य कर रहा है। डा. हेडगेवार ने यह काम हमें दिया है। उन्होंने कहा, आप जो सोच रहे हैं उसको पूरा करने के लिए आपका प्रबोधन, समाज को ऐसा रखना, ये तो चलते रहेगा।

सरसंघ चालक ने कहा, यह कार्य करते समय हमें थोड़ा बहुत बाहर के अनुभव के आधार पर मैं देख रहा हूं कि हम सब लोगों का ये उद्यम चलेगा। मिलकर चलेंगे, बिना झंझट चलेंगे। ईश्वर की इच्छा है, ये होने वाला है। आप चाहो, न चाहो, ये होने वाला है। हम आपके मन को उसको साकार करने के लिए उद्दत करते रहेंगे। उन्होंने कहा, इतना मंतव्यनिष्ठ होकर समाज चले।

आप उसको ऐसा चलाएंगे। आप अपने उदाहरण से इसको ऐसा बनाएंगे। हम हमेशा आपके मंतव्यों को साकार करने के लिए उद्यमरत रहेंगे। समय लगेगा, एकदम सारी बाते नहीं होती जितना बताया गया है। मेरे पास कुछ नहीं है, जो है वह जनता के पास है। उन्होंने कहा, जनता को तैयार हम भी कर रहे हैं आप भी करिए। हम अहिंसा की ही बात करेंगे लेकिन हाथ में डंडा लेकर चलेंगे।

वार्ता
हरिद्वार


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment