उत्तराखंड : मुख्यमंत्री ने कांग्रेस विधायक को वाई श्रेणी की सुरक्षा देने के दिये निर्देश

Last Updated 29 Mar 2017 02:57:26 PM IST

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कांग्रेस विधायक ममता राकेश को वाई श्रेणी की सुरक्षा देने के आदेश दिये हैं.


कांग्रेस विधायक ममता राकेश (फाइल फोटो)

सदन में नेता प्रतिपक्ष ने ममता तथा उनके परिवार को जान से मारने की मिली धमकी का मुद्दा उठाया, जिसके बाद मुख्यमंत्री ने विधानसभा में भगवानपुर की विधायक को वाई श्रेणी की सुरक्षा देने का आदेश दे दिया.
     
नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने मुख्यमंत्री से मांग करते हुए कहा कि उन्होंने धमकी से संबंधित पत्र संसदीय कार्यमंत्री प्रकाश पंत को सौंप दिया है और ममता को वाई श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की जाये.

मुख्यमंत्री रावत उस समय राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में भाग ले रहे थे .


     
मुख्यमंत्री ने तत्काल इंदिरा की मांग स्वीकार करते हुए राज्य पुलिस महानिदेशक एमए गणपति को इस संबंध में विधायक को तत्काल वाई श्रेणी की सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिये .
     
इससे पहले, हरिद्वार जिले की ममता ने यह मामला उठाते हुए कहा कि एक गुमनाम पत्र के जरिये उन्हें तथा उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी गयी है .

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment