नोटबंदी से पैदा हुई दिक्कतों से निपटने में उत्तराखंड की मदद करे केन्द्र: रावत

Last Updated 26 Nov 2016 06:33:25 PM IST

उत्तराखंड को संसाधन की कमी वाला एक छोटा राज्य बताते हुए मुख्यमंत्री हरीश रावत ने केन्द्र को पर्यटन और कृषि पर नोटबंदी के प्रतिकूल प्रभावों से निपटने में इस राज्य की मदद के लिए आवश्यक कदम उठाने को कहा.


मुख्यमंत्री हरीश रावत (फाइल फोटो)

केन्द्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली को लिखे एक पत्र में उन्होंने कहा कि जहां तक कालाधन का संबंध है, नोटबंदी एक अच्छा कदम हो सकता है, लेकिन इस कदम से पहले पर्याप्त उपाय किए जाने चाहिए थे.

\'\'500 और 1000 रुपये के नोटों को अचानक बंद कर देने का उत्तराखंड जैसे एक छोटे राज्य में कृषि, पर्यटन और कुल राजस्व सृजन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है. 14वें वित्त आयोग की सिफारिशों के चलते पहले से ही घाटे से जूझ रहे एक राज्य पर नोटबंदी का कहीं अधिक प्रतिकूल असर पड़ा है.\'\'

 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment