देश में उत्तराखंड पहले स्थान पर

Last Updated 21 Sep 2016 12:13:37 PM IST

बिजनेस रिफार्म एक्शन प्लान में उत्तराखंड देश में पहले स्थान पर है.


देश में उत्तराखंड पहले स्थान पर

91.45 अंक प्राप्त कर उत्तराखंड नंबर वन पर है. राजस्थान दूसरे और झारखंड तीसरे स्थान पर है.

ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के अंतर्गत शत प्रतिशत अंक हासिल करने के लिए मुख्य सचिव शत्रुघ्न सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को सचिवालय में बैठक हुई.

इसमें कहा गया कि बिजनेस रिफार्म एक्शन प्लान में पहले स्थान के कारण राज्य में पूंजी निवेश बढ़ा है. सिंगल विंडो सिस्टम और अन्य सुधारों की वजह से ज्यादा उद्यमी एमएसएमई की ओर आकर्षित हो रहे हैं.

बैठक में बताया गया कि डीआईपीपी (डिपार्टमेंट ऑफ इंडस्ट्रियल पॉलिसी एंड प्रमोशन) को अवगत कराना है कि राज्य के सभी औद्योगिक विकास निगम में औद्योगिक भूमि उपलब्ध है. जीआईएस मैपिंग करा ली गई है.

_SHOW_MID_AD_

भवन निर्माण के लिए आनलाइन व्यवस्था की गई है. बिल्डिंग बाइलाज बना लिए गए हैं. बिजली कनेक्शन के लिए स्काडा और डिस्काम अपनाया गया है.

मुख्य सचिव ने निर्देश दिए हैं कि राज्य को पहले स्थान पर बनाए रखने के लिए आवास, व्यापार कर, श्रम और विधि के पांच अतिरिक्त अंक प्राप्त करने के लिए प्रयास करने हैं.

प्रमुख सचिव एमएसएमई मनीषा पंवार, प्रमुख सचिव ऊर्जा उमाकांत पंवार, सचिव राजस्व सीएस नपलच्याल, सचिव आवास आर मीनाक्षी सुंदरम और अपर सचिव शहरी विकास नितिन भदौरिया सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

 

सहारा न्यूज ब्यूरो


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment