उत्तराखंड में डेंगू पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 290, देहरादून में 277 मरीज

Last Updated 09 Aug 2016 10:36:56 AM IST

उत्तराखण्ड में डेंगू विकराल रूप लेता जा रहा है. हर रोज डेंगू के नये मामले सामने आ रहे हैं.


(फाइल फोटो)

हालात यह हैं कि राज्य में डेंगू मरीजों की संख्या तीन सौ पहुंचने वाली है. सोमवार को प्रदेश में डेंगू पीड़ित मरीजों की संख्या 290 पहुंच गई. जिसमें 277 डेंगू पीड़ित मरीज अकेले देहरादून के हैं.

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में अब तक 3360 लोगों के ब्लड सैंपल लिए जा चुके हैं. जिसमें 290 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है.

जनपद देहरादून की बात की जाए तो यहां पर 3176 लोगों के ब्लड सैंपल लिए जा चुके हैं. सोमवार को 26 और मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई.

जिसके बाद देहरादून में डेंगू पीड़ित मरीजों की संख्या 277 पहुंच गई है.

इन 26 मरीजों में ज्यादातर मरीज कनाट प्लेस, यमुना कालोनी व मोती बाजार के रहने वाले हैं.

देहरादून में पथरीबाग इलाका डेंगू से सर्वाधिक प्रभावित रहा है. जहां अब तक लिए गए कुल 1054 सैंपल में से 148 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हो चुकी है. प्रदेश में 13 मरीज जनपद नैनीताल से हैं. जबकि दो मरीज उत्तप्रदेश से भी यहां इलाज के लिए आए हैं.

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि डेंगू को लेकर प्रत्येक स्तर पर एहतियात बरती जा रही है. अस्पतालों को अतिरिक्त व्यवस्था बनाने को कहा गया है. इसके अलावा नियमित साफ-सफाई व फॉगिंग के निर्देश भी दिए गए हैं.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment