उत्तराखंड : रावत मंत्रिमंडल का विस्तार, नवप्रभात और भंडारी को दिलाई शपथ

Last Updated 28 Jul 2016 11:12:29 AM IST

कांग्रेस संगठन और विधायकों के दबाव के बीच उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत ने गुरूवार को राज्य मंत्रिमंडल का विस्तार करते हुए दो कांग्रेस विधायकों नवप्रभात और राजेंद्र भंडारी को उसमें शामिल कर लिया है.


रावत मंत्रिमंडल का विस्तार (फाइल फोटो)

विकासनगर से विधायक नवप्रभात और बदरीनाथ के विधायक भंडारी को सुबह राजभवन में आयोजित एक सादा समारोह में राज्यपाल डॉ. कृष्णकांत पाल ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. समारोह के दौरान मुख्यमंत्री रावत के अलावा उनके मंत्रिमंडल के अन्य सहयोगी भी मौजूद थे.
    
अगले साल की शुरूआत में होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव से पहले दो और मंत्रियों के शामिल हो जाने के बाद मुख्यमंत्री रावत समेत राज्य मंत्रिमंडल में 12 सदस्य हो गये हैं.
    
रावत के दिल्ली दौरे से लौटने के दो दिन बाद यह मंत्रिमंडल विस्तार किया गया है. माना जा रहा है कि कांग्रेस संगठन और विधायकों के दबाव के चलते मुख्यमंत्री को इस कवायद को अंजाम देना पड़ा.   

बुधवार को मुख्यमंत्री ने कहा था कि उन्होंने नयी दिल्ली में पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात के दौरान उनके समक्ष बात रख दी है और उनसे अनुमति मिलने के बाद मंत्रिमंडल विस्तार कर दिया जायेगा.

गौरतलब है कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने पिछले दिनों कहा था कि अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर इस कवायद को अब और नहीं टाला जाना चाहिये.
   
उपाध्याय ने मुख्यमंत्री को यह भी सुझाव दिया था कि विनियोग विधेयक पारित कराने के लिये 21 और 22 जुलाई को बुलाये गये विधानसभा के विशेष सत्र के फौरन बाद मंत्रिमंडल विस्तार कर दिया जाना चाहिये और इसके लिये उन्होंने 23 जुलाई की तिथि को उपयुक्त बताया था.
     
पिछले साल फरवरी में बीमारी के चलते तत्कालीन समाज कल्याण मंत्री सुरेंद्र राकेश के निधन से मंत्रिमंडल में एक स्थान रिक्त हो गया था जबकि इस साल मार्च में तत्कालीन कृषि मंत्री हरक सिंह रावत के नौ अन्य कांग्रेस विधायकों के साथ सरकार से बगावत करने के कारण मंत्रिमंडल में एक और जगह खाली हो गयी.
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment