भारी बारिश की चेतावनी के मद्देनजर उत्तराखंड में सभी जिलाधिकारियों को ऐहतियात बरतने के निर्देश

Last Updated 15 Jul 2016 12:24:05 PM IST

उत्तराखंड के अधिकतर जिलों में 16 एवं 17 जुलाई को भारी बारिश होने का पूर्वानुमान मौसम विभाग ने जताया है.


फाइल फोटो

देहरादून में जारी एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार, मुख्य सचिव शत्रुघ्न सिंह ने सभी जिलाधिकारियों को इस संबंध में परामर्श जारी करते हुए उन्हें जरूरी ऐहतियात बरतने के निर्देश दिए हैं.
    
मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में प्रदेश के ज्यादातर स्थानों पर बारिश की संभावना व्यक्त करते हुए एक-दो स्थानों खासतौर से उत्तरकाशी, चमोली, रूद्रप्रयाग, देहरादून, पिथौरागढ, बागेर, अल्मोडा, नैनीताल और चंपावत में अगले 72 घंटों के दौरान भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी देते हुए अलर्ट जारी किया है.
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment