केंद्र ने उत्तराखंड में भेजे एनडीआरएफ के दल, राजनाथ ने की मुख्यमंत्री से बात

Last Updated 01 Jul 2016 04:08:39 PM IST

केंद्र ने मूसलाधार बारिश और भूस्खलन से प्रभावित उत्तराखंड में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल के बचाव दल भेजे और पहाड़ी राज्य को हर जरूरी मदद उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया है.


(फाइल फोटो)

केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने मुख्यमंत्री हरीश रावत से फोन पर बात की और पिथौरागढ़ एवं चमोली जिलों में बादल फटने और भारी बारिश के कारण पैदा हुई स्थिति का जायजा लिया.

सिंह ने रावत को इस स्थिति से निपटने के लिए हर संभव मदद उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया. सिंह ने कहा, ‘उत्तराखंड में बादल फटने से प्रभावित इलाकों में एनडीआरएफ के दलों को भेजा गया है. एनडीआरएफ के अतिरिक्त दलों को अलर्ट पर भी रखा गया है.’



गृहमंत्री ने इस आपदा के कारण हुई मौतों पर गहरा दुख जाहिर किया और शोकाकुल परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की.

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ और चमोली जिलों में मूसलाधार बारिश और भूस्खलन होने के कारण कम से कम 12 लोग मारे गए और 25 अन्य लापता हो गए.
 

 

 

 

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment