एक ही बैंक खाते में जा रही 153 लोगों की गैस सब्सिडी

Last Updated 05 Jul 2015 05:57:44 AM IST

उत्तराखंड में काशीपुर गैस सर्विस में कुकिंग गैस की सब्सिडी में भारी घोटाला होने का मामला प्रकाश में आया है.


काशीपुर गैस सर्विस, उत्तराखंड

काशीपुर गैस सर्विस के 153 कनेक्शनधारकों की सब्सिडी एक ही व्यक्ति के खाते में जाने से विभागीय अधिकारियों में हड़कम्प मच गया. इसका खुलासा होने पर इंडियन ऑयल कारपोरेशन के सहायक व क्षेत्रीय प्रबंधक ने काशीपुर कार्यालय में छापा मारकर रिकार्ड खंगाला. टीम इस प्रकरण की जांच में जुट गई है.

इस प्रकरण को कुकिंग गैस की कालाबाजारी से जोड़कर देखा जा रहा है. काशीपुर गैस सर्विस के कार्यालय में बीते दिनों क्षेत्रीय कार्यालय से एक ई-मेल आया, जिसमें काशीपुर क्षेत्र के 153 उपभोक्ताओं की सब्सिडी मोहल्ला कटोराताल निवासी कासिम अली के आईडीबीआई के खाता संख्या 6020785638 में ट्रांसफर होने की बात कही गई. 

इस मेल से काशीपुर कार्यालय में हड़कम्प मच गया. चर्चा है कि उक्त कनेक्शन एक ही व्यक्ति द्वारा संचालित किया जा रहा है, जिसमें सभी कनेक्शनों पर सब्सिडी ट्रांसफर के लिए एक ही बैंक खाता अंकित किया है.

इस सूचना पर शनिवार को इंडियन ऑयल कारपोरेशन के सहायक प्रबंधक मुकेश चौधरी व क्षेत्रीय प्रबंधक चन्दन कुमार ने काशीपुर कार्यालय में छापा मारकर रिकार्ड चैक किया. उन्होंने ऐसे सभी उपभोक्ताओं का विवरण एकत्र किया, जिनके कनेक्शनों पर उक्त खाते में सब्सिडी ट्रांसफर की जा रही है.

गैस सब्सिडी के लिए वितरक एजेंसी द्वारा उपभोक्ताओं के खातों का विवरण भी मांगा गया है. जिसे सत्यापित करने का जिम्मा वितरक एजेंसी का है. बावजूद इसके एक ही खाते में राशि ट्रांसफर होने से विभागीय अधिकारियों की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे हैं.

आईओसी के क्षेत्रीय कार्यालय से आये अधिकारियों ने बैक प्रबंधक से भी खाताधारक के बारे में जानकारी जुटाई. चर्चा है कि एक व्यापारी द्वारा फर्जी कनेक्शनों के आधार पर गैस की कालाबाजारी की जा रही है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment