गवर्नर्स टीचर्स अवार्ड से सम्मानित होंगे शिक्षक

Last Updated 27 Jun 2015 06:54:28 AM IST

उत्तराखंड में सर्वश्रेष्ठ शिक्षकों को राजभवन की ओर से प्रत्येक वर्ष 5 सितम्बर को शिक्षक दिवस के अवसर पर ‘गवर्नर्स टीचर्स अवार्ड‘ से सम्मानित किया जाएगा.




उत्तराखंड के राज्यपाल डा. कृष्णकांत पाल (फाइल फोटो)

इसके लिए प्रत्येक जनपद के शासकीय विद्यालय से दो शिक्षकों का चयन किया जाएगा, जिसमें एक महिला शिक्षिका होगी. चयनित शिक्षकों को पांच हजार रुपये व प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा. राज्य गठन के बाद श्रेष्ठ शिक्षकों को राज्यपाल द्वारा सम्मानित किए जाने का यह पहला अवसर होगा.

राज्यपाल डा. कृष्णकांत पाल ने कहा कि विद्यार्थियों को सही मार्गदर्शन, ज्ञान देकर उनका भविष्य संवारने, उन्हें एक जिम्मेदार नागरिक व अच्छा इंसान बनाकर उन्हें राष्ट्र निर्माण के लिए  मजबूत इकाई के रूप में तैयार करने के लिए समर्पित शिक्षकों का सम्मान करना पूरे समाज का दायित्व है.

यह हमारी परम्परा भी रही है, सम्मान से शिक्षकों का मनोबल ऊंचा रहता है.

इसको देखते हुए निर्णय लिया गया है कि प्रत्येक जनपद के शासकीय विद्यालयों से राज्य सरकार द्वारा दो श्रेष्ठ शिक्षकों का चयन किया जायेगा जिनमें एक शिक्षक महिला वर्ग एवं एक पुरुष वर्ग से चयनित होगा.

इस प्रकार राज्य के कुल 13 जनपदों से 26 श्रेष्ठ शिक्षक व शिक्षिकाओं को प्रतिवर्ष यह सम्मान दिया जाएगा.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment