उत्तराखंड दौरे पर भाजपा अध्यक्ष अमित शाह

Last Updated 01 May 2015 07:13:30 PM IST

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिये उत्तराखंड दौरे पर जा रहे हैं.


भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह (फाइल)

 भाजपा प्रदेश अध्यक्ष तीरथ सिंह रावत ने कहा कि शाह तीन मई को अपने एक दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड आ रहे हैं और उनके स्वागत के लिये पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उल्लास है.
     
रावत ने कहा कि राष्टीय अध्यक्ष के दौरे से प्रदेश की पार्टी इकाई को ऊर्जा मिलने के साथ-साथ प्रदेश के कार्यकर्ताओं को उनका मार्गदर्शन भी प्राप्त होगा.
     
रावत ने कहा कि शाह देहरादून में हाथीबडकला स्थित ‘सर्वे ऑफ इंडिया’ के बड़े हाल में भाजपा की एक विस्तृत बैठक को संबोधित करेंगे जिसमें पार्टी के राज्य से सभी सांसद, विधायक, कार्यसमिति के सदस्य, पार्टी मोर्चे के संयोजक तथा सभी जिलाध्यक्षों समेत करीब 400 नेता भाग लेंगे.
      
एक सवाल के जवाब में प्रदेश अध्यक्ष रावत ने इस बात से इंकार कर दिया कि अपने दौरे में शाह राज्य में पिछले विधानसभा उपचुनावों में पार्टी को मिली हार की भी समीक्षा करेंगे. 
       
वर्ष 2014 में प्रदेश से लोकसभा की सभी पांचों सीटों पर जीत दर्ज करने वाली भाजपा को राज्य में हुए पिछले चारों विधानसभा उपचुनावों में करारी हार का सामना करना पड़ा था.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment