उत्तराखंड के खेत में गुलदार का शव मिलने से मचा हड़कंप

Last Updated 24 Feb 2015 11:02:50 AM IST

वन विभाग की दक्षिणी जखोली रेंज क्षेत्रांतर्गत रतनपुर बीट के जयनगर कांडा गांव में एक गुलदार को शव मिला है.


खेत में मिला गुलदार का शव (फाइल फोटो)
कभी ये शावक दूसरों का शिकार करत हैं और कभी खुद ही शिकार हो जाते हैं. गांव वालों का कहना है कि जब उन्होने गुलदार को खेत में देखा तो हैरान हो गये.  नजदीक जाने पर पता चला कि शावक मर चुका है. ग्रामीणों न इसकी सूचना वन विभाग को दी. सूचना मिलते ही वन विभाग ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है.
 
वन दारोगा कुंवर लाल व वन बीट अधिकारी आशुतोष पुरोहित ने बताया कि ग्रामीणों ने जयनगर कांडा के नाप खेतों में गुलदार का शव होने की सूचना दी. इस पर वन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची. 
 
उन्होंने बताया कि प्रथमदृष्टया गुलदार की मौत आपसी संघर्ष के चलते हुई प्रतीत हो रही है. गुलदार के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की सही जानकारी मिल सकेगी.
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment