उत्तराखंड में बर्फ गिरी, ठंड ज्यों की त्यों

Last Updated 30 Jan 2015 06:13:00 AM IST

उत्तराखंड में मौसम एकाध दिन ऐसे ही बने रहने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार को मौसम शुष्क रहेगा.


चकराता में बर्फ गिरी, ठंड ज्यों की त्यों

ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बारिश अथवा चोटियों पर हिमपात हो सकता है. घाटी व निचले इलाकों में सुबह व शाम को वातावरण में ठंड का असर बना रहेगा.

राजधानी व आसपास के मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. सुबह व रात को कोहरा व कुहासा रहेगा.

हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर व मैदानी इलाकों में घना कोहरा रह सकता है. दूनघाटी में तापमान का अधिकतम व न्यूनतम स्तर क्रमश: 21.0 व 7.0 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा. बृहस्पतिवार को चकराता में बर्फबारी हुई. पर्वतीय क्षेत्रों में आसमान में बादल रहे.

वातावरण में ठिठुरन रही. अपराह्न बाद ऊंचाई वाले इलाकों में कहीं-कहीं बारिश की हल्की बौछार पड़ी और चोटियों पर हिमपात हुआ. घाटी व निचले इलाकों में ठिठुरन रही. राजधानी व आसपास सुबह व रात को कोहरा रहा.

सुबह दस बजे तक कोहरा पसरने से लोग मुसीबत में रहे. ऋषिकेश, हरिद्वार, हल्द्वानी व ऊधम सिंह नगर आदि मैदानी इलाकों में घना कोहरा पसरने से रेल, हवाई व सड़क यातायात प्रभावित हुआ.

राजधानी में बृहस्पतिवार को अधिकतम व न्यूनतम तापमान क्रमश: 17.6 व 6.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment