रावत ने स्मार्ट सिटी में राज्य की पहचान का ध्यान रखने को कहा

Last Updated 30 Oct 2014 05:03:45 PM IST

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि केंद्र को भेजे जाने वाले स्मार्ट सिटी के प्रस्ताव तैयार करते समय राज्य की सांस्कृतिक, धार्मिक एवं आध्यात्मिक पहचान को ध्यान में रखा जाये


हरीश रावत

और ऐसे शहरों का चयन किया जाये जिनकी देश में अलग पहचान हो.

एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार, कल देर शाम इस संबंध में एक समीक्षा बैठक करते हुए मुख्यमंत्री रावत ने अधिकारियों से कहा कि उत्तराखंड की सांस्कृतिक, धार्मिक और आध्यात्मिक पहचान है जिसके दृष्टिगत ही केंद्र को भेजे जाने वाले स्मार्ट सिटी के प्रस्ताव तैयार किये जायें.

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ऐसे शहरों का चयन करे, जिनकी पर्यटन, सांस्कृतिक, आध्यात्मिक और धार्मिक रूप से अलग पहचान हो.

केंद्र सरकार द्वारा देशभर में 100 स्मार्ट सिटी बनाये जाने की योजना है जिसके लिये सभी राज्यों से प्रस्ताव मांगे गये हैं.

इस संबंध में मुख्यमंत्री ने कहा कि स्मार्ट सिटी योजना के लिए अभी से कार्ययोजना तैयार कर ली जाये तथा इसके लिए एक ‘मिशन डायरेक्टर’ नियुक्त किया जाये.

उन्होंने इसके लिये अलग से एक कार्यक्र म क्रि यान्वयन इकाई :पीएमयू: गठित करने के भी निर्देश दिये ताकि डीपीआर आदि कार्य समय से पूरा हो सके.

मुख्यमंत्री ने कहा कि स्मार्ट सिटी के लिए अलग-अलग विचार पर प्रस्ताव तैयार किये जायें.

रावत ने कहा कि जिस प्रकार से आबादी का दबाव शहरी क्षेत्रों में बढ़ रहा है, उसको देखते हुए शहरी विकास एवं आवास विभाग अपने स्तर पर सव्रे कराकर राज्य स्तर पर 100 छोटे कस्बे चिन्हित करें जो भविष्य में शहर का रूप लेने वाले हैं.

मुख्यमंत्री ने कहा कि भविष्य की आवश्यकता को देखते हुए अभी से कार्ययोजना तैयार कर कार्य शुरू किया जाये .



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment