उत्तराखंड में महिला पत्रकार के साथ दुराचार का प्रयास

Last Updated 31 Aug 2014 06:24:35 AM IST

पौड़ी नगर पालिका अध्यक्ष यशपाल बेनाम के खिलाफ दुराचार के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया गया है.


यशपाल बेनाम के खिलाफ दुराचार के प्रयास का मामला दर्ज.

पौड़ी की घटना में स्थानीय महिला पत्रकार की तहरीर पर दून के थाना डालनवाला में यह मुकदमा दर्ज किया गया है. महिला ने बताया कि उनकी जान को खतरा है और वह जान बचाकर दून पति के घर आयी है.

पीड़िता ने पुलिस को दी गयी तहरीर में बताया कि वह उपनल के माध्यम से पौड़ी के सरकारी विभाग में नौकरी करती है. इसके चलते वह दून में रहने वाले पति से दूर पौड़ी में रहती है. वह पौड़ी के स्थानीय पत्रिका में बतौर रिपोर्टर भी काम करती है.

उस पत्रिका में 15 अगस्त के लिए तीन हजार रुपये का विज्ञापन दिया गया था. इस सिलसिले में बात करने के लिए जब वह 23 अगस्त को यशपाल बेनाम के पास पहुंची तो आरोपित ने दुराचार का प्रयास किया.

आरोप के मुताबिक यशपाल बेनाम ने अपने दफ्तर के केबिन में यह हरकत की. महिला ने बताया कि केबिन में उसे अकेला पाकर आरोपित ने अश्लील हरकत की. उसके बाद आरोपित ने महिला को पकड़ लिया  तथा दुराचार का प्रयास किया.

महिला के विरोध करने के बाद उसने धमकाया. पुलिस को दी गयी तहरीर के मुताबिक यशपाल बेनाम ने पीड़िता के पूरे परिवार को जेल में डालने की धमकी भी दी. बाद में जान से मारने की भी धमकी दी. इसके बाद महिला सहम गयी. वह काफी दिनों तक  इस घटना को लेकर भयाक्रांत रही. अब पीड़ित ने बताया कि इस हरकत के बाद आरोपित उसे फोन कर रहा है.

इस डर से महिला देहरादून पति के पास आ गयी. वहां उसने पति को सारी कहानी सुनायी जिसके बाद अब एसएस्कात के बाद एसएसपी अजय रौतेला ने मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया. उसके बाद थाना डालनवाला में मुकदमा दर्ज किया गया. एसओ डालनवाला अजय जोशी ने बताया कि पुलिस ने जांच के लिए इस मुकदमे को पौड़ी स्थानांतरित किया गया है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment