उत्तराखंड में मासूम को बचाने में तीन लोग डूबे

Last Updated 29 Aug 2014 04:50:04 AM IST

यूपी के संभल से पिरान कलियर में जियारत करने आए एक परिवार के तीन लोग बावनदरा नहर में डूब गये. हादसा नहाते समय छह वर्षीय मासूम को डूबने से बचाने की कोशिश में हुआ.




उत्तराखंड के बावनदरा नहर में मासूम को बचाने में तीन लोग डूबे. (फाइल फोटो)

मासूम को बचाने के लिए सगे भाई-बहन व बुआ का बेटा गहरे पानी में उतर गये. तीनों ने मासूम को तो बचा लिया, लेकिन अपनी जान गंवा दी.

बहादराबाद थाना अंतर्गत ग्राम धनौरी के पास बावनदरा नहर में पिरान कलियर में जियारत से लौट कर आया परिवार नहा रहा था. इस दौरान अचानक छह वर्षीय मासूम अरबाज बहने लगा.

अरबाज को डूबता देख सद्दाम (20) पुत्र कलवा,  अरमान (16) पुत्र तौफीक व हुसनजहां (12) पुत्री कलवा निवासीगण गांव अशरफपुर सैदनगरी संभल उत्तर प्रदेश गहरे पानी में उतर गये. तीनों ने अरबाज को तो बचा लिया, लेकिन तीनों गहरे में फंस गये.

एक-दूसरे को बचाने में तीनों और गहराई में चले गये और डूब गये. मरने वाले दो सगे भाई-बहन हैं, जबकि तीसरा बुआ का लड़का है.

सूचना पर थाना प्रभारी सुंदरम शर्मा व धनौरी पुलिस चौकी प्रभारी राजेश कुमार जल पुलिसकर्मियों को लेकर घटनास्थल पर पहुंचे.

जल पुलिस व गोताखोरों की मदद से तीनों को नहर से बाहर निकाला गया. तीनों को रुड़की अस्पताल में भेजा. चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment