मेरी सरकार को कोई खतरा नहीं:रावत

Last Updated 23 Apr 2014 07:56:28 PM IST

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बुधवार को कहा कि उनकी सरकार को कोई खतरा नहीं है तथा यह अपना कार्यकाल पूरा करेगी.


उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत (फाइल फोटो)

श्री रावत ने राज्य में जून के शुरू में आरम्भ होने वाली चार धाम यात्रा की तैयारियों की यहां पत्रकारों को जानकारी देने के दौरान इस सम्बंध  में किए गए सवाल पर यह बात कही.

पूर्व कांग्रेस सांसद सतपाल महाराज के पार्टी बदल कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने तथा कुछ विधायकों के उनके सम्पर्क में होने के दावे को लेकर श्री रावत ने कहा कि उन्हें नहीं मालूम है कि वह किन विधायकों को गिन रहे है.

उन्होंने कहा कि श्री महाराज की पत्नी अमृता रावत सरकार में मंत्री हैं. ऐसे में वह पूरे यकीन के साथ कह सकते हैं कि उनकी सरकार को कोई खतरा नहीं है और यह अपनाकार्यकाल पूरा करेगी.  

श्री विजय बहुगुणा को मुख्यमंत्री पद से हटाए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह पार्टी स्तर का फैसला है.

जिस वह कोई टिप्पणी नहीं कर सकते1 उन्होंने कहा कि श्री बहुगुणा ने राज्य में विकास का जो प्लेटफार्म तैयार किया है. वह उसे वह जिम्मेदारी के साथ आगे बढ़ाएंगे.

उन्होंने यह भी दावा किया कि लोकसभा चुनावों में पार्टी राज्य की सभी पांचों सीटों पर जीत दर्ज करेगी.
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment