हरिद्वार समेत 64 लोकसभा चुनाव के लिए अधिसूचना जारी

Last Updated 13 Apr 2014 04:00:36 PM IST

सात राज्यों में 64 सीटों के लिए 7 मई को होने वाले लोकसभा चुनावों के लिए अधिसूचना जारी कर दी गयी है.


Harish Rawat with wife Renuka (file photo)

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत की पत्नी रेणुका हरिद्वार से चुनाव लड़ रही है. इस चरण में आंध्रप्रदेश में 25 सीटों पर मतदान होगा.

संसद में आंध्रप्रदेश से विभाजित कर पृथक तेलंगाना के लिए विधेयक पारित होने के बाद यह पहला लोकसभा चुनाव है. तेलंगाना के गठन की तारीख 2 जून को मुकर्रर की गयी है.इस चरण में होने वाले चुनाव में सीमांध्र क्षेत्र की अधिकतर सीटें हैं.

उत्तर प्रदेश में अमेठी सहित 15 सीटों पर भी चुनाव होगा जहां कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का आप उम्मीदवार कुमार विश्वास और भाजपा की स्मृति ईरानी से मुकाबला है. बिहार में सात सीट, हिमाचल प्रदेश में चार, जम्मू कश्मीर में दो, उत्तराखंड में पांच और पश्चिम बंगाल में छह सीट के लिए भी सात मई को मतदान होना है.

इस चरण के मुकाबले में उत्तरप्रदेश कांग्रेस प्रमुख निर्मल खत्री फैजाबाद से, भाजपा नेता अनुराग ठाकुर हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर से चुनाव लड़ रहे हैं.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment