जनता मायावती को चने चबवा देगी : अखिलेश

Last Updated 07 Mar 2017 04:34:52 PM IST

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बसपा सुप्रीमो मायावती पर हमला बोलते हुए सोमवार को कहा कि जिस व्यक्ति ने जिन्दा रहते अपनी मूर्ति लगवा ली हो, उससे विकास की उम्मीद कौन करेगा.


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (फाइल फोटो)

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि इस बार प्रदेश की जनता मायावती को सही मायने में चने चबवा देगी.
   
अखिलेश ने अम्बेडकर नगर में एक चुनाव सभा में कहा, \'सुना है, अब (मायावती) कह रही हैं कि हम विकास करेंगे. जब मौका मिला था तो जिन्दा में मूर्ति लगवा ली थी. जिसने जिन्दा में मूर्ति लगवा ली हो, उनसे कौन उम्मीद करेगा कि मौका मिलेगा तो वह विकास करेंगी.\'
   
उन्होंने कहा कि लखनऊ में हमने मायावती का विकास देखा है. बडे बडे पत्थरों के हाथी लगे हैं. वैसे के वैसे खड़े हैं. जो बैठे थे, बैठे हैं और जो खड़े थे, खड़े हैं.


   
अखिलेश ने कहा कि कल प्रेस कांफ्रेस में \'पत्थर वाली पार्टी की नेता\' (मायावती) कह रही थीं कि हमें :अखिलेश को: नहीं पता कि पत्थरों के हाथी चलते नहीं हैं. \'आप ऐसे हाथी लगवा देतीं जो चल रहे होते तो हम कहते कि चल रहे हैं.\'
   
उन्होंने कहा, \'वैसे तो हमारी बुआ हैं लेकिन भाजपा से कब रक्षाबंधन मना लेती हैं, पता नहीं इसलिए उनसे सावधान रहने की जरूरत है. आजकल कह रही हैं कि बच्चों को चने खिलाएंगे. तीन बार मुख्यमंत्री रहीं, एक बार भी नहीं खिलवाया. अब कहां से खिलवाएंगे. इस बार जनता सही मायने में उन्हें चने चबवा देगी.\'

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment