मोदी के हाथ हिलाने से अब भ्रमित नहीं होते हैं मतदाता : सपा

Last Updated 05 Mar 2017 03:30:45 PM IST

समाजवादी पार्टी (सपा) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा है कि मोदी के हाथ हिलाने और फूल बरसाने से अब मतदाता भ्रमित नहीं होते हैं.


(फाइल फोटो)

सपा ने यह भी कहा है कि भाजपा नेता वाराणसी में अपनी हार को निश्चित जानकर कुंठा और हताशा के शिकार हो गए हैं.

इसके अलावा सपा ने प्रधानमंत्री के वाराणसी के रोड शो को बगैर अनुमति का रोड शो भी करार दिया है.

पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चैधरी ने कहा कि वाराणसी में भाजपा और समाजवादी पार्टी-कांग्रेस गठबंधन के रोड शो से जाहिर हो गया है कि पूर्वाचल के मतदाताओं का रुझान किधर है.



उन्होंने कहा, "भाजपा ने रोड शो के नाम पर चुनाव की आदर्श आचार संहिता के साथ कानून व्यवस्था को भी ठेंगा दिखाने का काम किया है. जिला प्रशासन से भाजपा द्वारा मोदी जी के रोड शो के लिए अनुमति नहीं ली गई थी. मोदी जी के हाथ हिलाने, फूल बरसाने से अब मतदाता भ्रमित नहीं होते हैं."

चौधरी ने कहा कि मोदी के रोड शो को जन समर्थन नहीं मिला. दूसरी ओर अखिलेश यादव और राहुल गांधी के साथ डिंपल यादव के रोड शो को स्थानीय जनता का पूरा सहयोग मिला. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने किराए की भीड़ जुटाकर स्थानीय मतदाताओं को आतंकित करने का कार्य किया. उनका इसके पीछे यह मंतव्य है कि लोग निर्भय होकर मतदान न कर सकें.

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment