UP चुनाव में सपा और भाजपा दोनों हारेंगी : असदुद्दीन ओवैसी

Last Updated 02 Mar 2017 05:17:16 PM IST

अंतिम चरण की ओर पहुंच चुके उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के बीच एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि विधानसभा चुनाव में उन्हें सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी और भाजपा दोनों के हारने की उम्मीद है .


एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (फाइल फोटो)

हैदराबाद से लोकसभा सांसद ने \'पीटीआई-भाषा\' से कहा, \'\'निश्चित तौर पर मुझे उम्मीद है कि भाजपा के साथ..साथ समाजवादी पार्टी भी हारने जा रही है.\'\'
    
ओवैसी ने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश में पांच साल और केंद्र में करीब तीन साल के अपने..अपने कार्यकाल में क्र मश: समाजवादी पार्टी और भाजपा शासन करने और साम्प्रदायिकता रोकने तथा नौकरियां देने में नाकाम रही है.
    
उन्होंने कहा, \'\'वे (सपा और भाजपा) अब तक नाकाम रहे हैं.\'\'
    
चुनाव पश्चात के परिदृश्य में मायावती की बसपा के साथ पार्टी के गठबंधन का विचार खुला रखने के बारे में पूछे जाने पर ओवैसी ने मामले में पड़ने से इनकार किया और कहा कि वह नहीं जानते कि चुनाव में जनादेश क्या होगा.


    
उन्होंने कहा, \'\'सबसे पहले 11 मार्च को नतीजे आने पर ही इस सवाल का जवाब मिल सकता है. हमें :एआईएमआईएम: सीटें जीतनी होंगी. जनादेश आने पर ही हम फैसला करेंगे.\'\'
    
बहरहाल, ओवैसी ने उत्तर प्रदेश में संभावित खंडित जनादेश को लेकर बयान पर टिप्पणी से इनकार किया और कहा कि 11 मार्च को नतीजे आने के बाद \'\'सभी चीजें सही परिप्रेक्ष्य में आ जायेंगी.\'\'

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment