बाजी पलटती देख मानसिक संतुलन खो बैठे हैं अखिलेश : मौर्य

Last Updated 20 Feb 2017 10:06:10 PM IST

महिला के साथ दुष्कर्म करने के आरोपी मंत्री गायत्री प्रजापति और महिला की हत्या के आरोपी सपा विधायक अरुण वर्मा की गिरफ्तारी नहीं होने पर भाजपा ने सवाल उठाया कि प्रदेश में कानून का राज खत्म हो गया है.


केशव प्रसाद मौर्य (फाइल फोटो)

भाजपा ने यहां तक कहा कि अपराधियों और भ्रष्टाचारियों के दम पर सरकार बनाने का ख्वाब देखने वाले अखिलेश यादव अपनी आसन्न हार देखकर मानसिक संतुलन खो बैठे हैं.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष केशव मौर्य ने कहा, \'उच्चतम न्यायालय द्वारा आरोपी मंत्री पर प्राथमिकी दर्ज कर पीड़िता को न्याय दिलाने की कार्यवाही आगे बढ़ाने के सख्त निर्देश के बावजूद मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है. मुख्यमंत्री अखिलेश खुद महिलाओं की इज्जत से खेलने वाले इन मंत्रियों व विधायकों के लिए घूम-घूम कर वोट मांग रहे हैं. यह मुख्यमंत्री अखिलेश की बेशर्मी की पराकाष्ठा है. प्रदेश की महिलाओं की आबरू खतरे में होने का इससे बड़ा प्रमाण नहीं हो सकता.\'



मौर्य ने कहा कि प्रदेश की जनता सपा के मंत्रियों व नेताओं द्वारा महिलाओं की इज्जत से खिलवाड़ करने, थानों में फरियादियों की एफआईआर न लिखने, हर दिन 24 महिलाओं के दुष्कर्म की घटनाओं, व्यापारियों व आम नागरिकों की दिनदहाड़े हो रही हत्याओं से आतंकित है और अखिलेश सरकार पर से उसका भरोसा उठ चुका है.

उन्होंने कहा, \'तीनों चरणों के चुनाव में जनता का रुझान, अपराध व भ्रष्टाचार के गठबंधन के नेता अखिलेश यादव व राहुल गांधी के साथ मुख्तार अंसारी जैसे खतरनाक अपराधी को अपनी पार्टी में शामिल करने और बसपा आध्यक्ष मायावती के छल व धोखे को जवाब देने वाला है.\'

उन्होंने कहा, \'वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से बिजली पहुंच रही है, लेकिन अखिलेश यादव झूठ बोलकर उसका श्रेय लेने की कोशिश कर रहे हैं. जबकि हकीकत यह है कि राजधानी के आसपास के इलाकों सहित पूरा प्रदेश बिजली संकट से जूझ रहा है और गांवों के साथ शहर भी अंधेरे में डूबे हुए हैं.\'
 

 

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment