नोएडा : तेज आंधी के चलते लोहे की शटरिंग गिरी, 4 मजदूर घायल

Last Updated 11 May 2024 08:21:09 AM IST

दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार की रात तेज आंधी के चलते कई इलाकों में अफरा-तफरी मच गई और नोएडा में भी एक बिल्डिंग की सेटरिंग गिरने से 3 से 4 लोग घायल हो गए और करीब 10 गाड़ियां उसकी चपेट में आ गईं। पुलिस घायलों को अस्पताल पहुंचाने में जुटी हुई है।


Noida Iron Shuttering Fell Due

यह घटना नोएडा के थाना सेक्टर 58 क्षेत्र की है। दिल्ली और आसपास के इलाकों में शुक्रवार की रात अचानक आंधी और कुछ स्थानों पर बारिश दर्ज की गई। तेज हवाएं चलने के कारण दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा के कुछ इलाकों में बिजली आपूर्ति भी बाधित हुई।

शुक्रवार रात करीब दस बजे आंधी चलने का सिलसिला शुरू हुआ। इसके कारण कई स्थानों पर बिजली के तार टूट गए। हालांकि इन सबके बीच दिल्ली- एनसीआर के निवासियों को गर्मी से कुछ राहत मिली है। मौसम में आए अचानक इस बदलाव के कारण दिल्ली, नोएडा व गाजियाबाद में कई स्थानों पर ट्रैफिक जाम भी हुआ। नोएडा के कई स्थान पर बिजली चली गई।

मौसम विभाग ने दिल्ली और आसपास के इलाकों के लिए मौसम का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक, समूचे दिल्ली एनसीआर में धूल भरी आंधी व तूफान के साथ बारिश हो सकती है।

यहां 50 से 70 किमीमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवा चलने का अनुमान है। मौसम विभाग ने कहा कि इंदिरापुरम, हिंडन एयर फोर्स स्टेशन, गाजियाबाद, नोएडा, लोनी, छपरौला, ग्रेटर नोएडा, दादरी आदि में हल्की बारिश और बूंदाबांदी का अनुमान है।

 

आईएएनएस
नोएडा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment