Greater Noida: 6 महीने की मासूम के साथ 16वीं मंजिल से कूदी मां, दोनों की गई जान

Last Updated 10 Jan 2024 12:04:47 PM IST

ग्रेटर नोएडा में एक महिला ने हाई राइज सोसाइटी की 16वीं मंजिल से अपनी छह महीने की मासूम बच्ची के साथ कूदकर आत्महत्या कर ली।


घटना ग्रेटर नोएडा की लॉ रेजिडेंसिया सोसाइटी की है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

परिजनों ने बताया कि सारिका (33) बीमार थी और काफी दिनों से मानसिक तनाव से गुजर रही थी। फिलहाल पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है।

सारिका और उसकी मासूम बेटी को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

बिसरख पुलिस ने बताया कि देर रात पुलिस को सूचना मिली कि लॉ रेजिडेंसिया सोसाइटी में एक महिला ने अपने अपनी बच्ची के साथ में 16वीं मंजिल से छलांग लगा दी है। वह परिवार के साथ टावर-2 में रह रही थी।

सारिका के भाई ने बताया कि मृतका बीमारी से पीड़ित थी व डिप्रेशन में थी।
 

आईएएनएस
ग्रेटर नोएडा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment