Ghaziabad में रॉकेट से कार में लगी आग, मॉल सुरक्षा ने पाया काबू

Last Updated 14 Nov 2023 05:17:53 PM IST

दिवाली में हो रही आतिशबाजी के चलते एक कार में आग लग गई। ये हादसा गाजियाबाद में हुआ। हादसे के बाद कार सवार लोगों ने तुरंत कार से उतरकर अपनी जान बचाई। आग गाजियाबाद के थाना नंदग्राम के राज नगर एक्सटेंशन में वीवीआईपी मॉल के सामने लगी।


Ghaziabad में रॉकेट से कार में लगी आग

मॉल में मौजूद आग बुझाने के उपकरणों से आग पर काबू पाया गया। वीवीआइपी मॉल के बाहर स्विफ्ट डिजायर कार खड़ी थी। दिवाली को लेकर आतिशबाजी चल रही थी। इसी दौरान कहीं से एक रॉकेट आकर कार के बोनट में घुस गया। जिससे कार में आग लग गई। आग तेजी से फैलने लगी। लेकिन, गनीमत रही कि कार में सवार लोग समय रहते उतर गए।

पुलिस भी मौके पर पहुंची। मॉल में मौजूद आग बुझाने के उपकरणों से आग बुझाई गई। इस मामले में पुलिस का कहना है कि सभी कार सवार सही सलामत हैं। मामले की जांच की जा रही है।

आईएएनएस
गाजियाबाद


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment