Sardar Vallabhbhai Patel Jayanti: स्वतंत्र भारत को एक बनाने में सरदार पटेल की भूमिका को देश के सामने नहीं आने दिया गया: राजनाथ सिंह
Sardar Vallabhbhai Patel Jayanti: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने मंगलवार को बिना नाम लिए कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि स्वतंत्र भारत को एक भारत बनाने में सरदार पटेल की जो भूमिका रही उसे प्रमुखता से देश की जनता के सामने नहीं आने दिया गया।
![]() रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह |
देश के पहले गृह मंत्री ‘भारत रत्न’ सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती (Sardar Vallabhbhai Patel Jayanti) ‘एकता दिवस’ पर यहां आयोजित ‘रन फॉर यूनिटी’ (Run for Unity) कार्यक्रम को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की मौजूदगी में हरी झंडी दिखाने के बाद आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री ने कहा, ‘‘स्वतंत्र भारत को एक भारत बनाने में सरदार पटेल की जो भूमिका रही उसे प्रमुखता से देश की जनता के सामने नहीं आने दिया गया। यह कुछ लोगों तक ही भारत में सीमित रखा गया।’’
‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ पर लखनऊ में आयोजित ‘रन फॉर यूनिटी’ में भारी संख्या में युवाओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। भारत की एकता और अखंडता अक्षुण रखने में युवाओं की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। pic.twitter.com/mkG2joO1SY
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) October 31, 2023
उन्होंने कहा, ‘‘पिछले 10 वर्षों से हम सरदार पटेल को वह सम्मान दिलाने का प्रयास कर रहे हैं, जिसके वह सच्चे हकदार रहे हैं। 2013 में नरेन्द्र मोदी जी जब प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार घोषित हुए थे, उस वर्ष हमारी पार्टी (भारतीय जनता पार्टी) ने यह कार्यक्रम (Sardar Vallabhbhai Patel Jayanti) आयोजित किया था और उस समय मैंने कार्यक्रम को हरी झंडी दिखायी थी।’’
सिंह ने कहा, ‘‘आज 10 साल बाद बतौर रक्षा मंत्री ‘रन फॉर यूनिटी’ कार्यक्रम को हरी झंडी दिखा रहा हूं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘यह कार्यक्रम (Sardar Vallabhbhai Patel Jayanti) इसलिए आयोजित किया जाता है कि देश के युवा सरदार पटेल के महत्व को समझ सकें और उनसे प्रेरणा लेकर भारत की एकता व अखंडता का संदेश जनता के बीच पहुंचाएं।’’
रक्षा मंत्री ने कहा, ‘‘देश के प्रथम गृह मंत्री की जयंती (Sardar Vallabhbhai Patel Jayanti) के अवसर पर हम जहां उनको याद कर रहे हैं और अपनी श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं, वहीं हमें उन सभी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और नेताओं का स्मरण करना चाहिए जिन्होंने भारत को आजाद कराने और स्वतंत्र भारत के निर्माण में अपनी बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाह किया।’’
सरदार पटेल (Sardar Vallabhbhai Patel Jayanti) के कार्यों की सराहना करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा, ‘‘जब भारत 15 अगस्त 1947 को आजाद हुआ तो वह 562 रियासतों में बंटा हुआ भारत था, लेकिन देश के गृह मंत्री के रूप में सरदार वल्लभ भाई पटेल ने जो भूमिका निभाई उसके कारण पूरा भारत एक हो पाया।’’
मेरे युवा साथियों, सरदार पटेल की जयंती एकजुटता के संकल्प का दिन है, एकता के संकल्प का दिन है और अखंडता बनाए रखने का संकल्प लेने का भी दिन है। इसलिए मैं आप सब लोगों को एकता का संकल्प भी लेने का आग्रह करूंगा: श्री @rajnathsingh
— Rajnathsingh_in (@RajnathSingh_in) October 31, 2023
सिंह ने कहा, ‘‘यह सरदार पटेल (Sardar Vallabhbhai Patel Jayanti) की दूरदर्शिता और उनके रणनीतिक-कूटनीतिक क्षमता का ही कमाल था कि भारत की एकता और अखंडता सुनिश्चित की जा सकी। आप सबने जूनागढ़ रियासत और निजामशाही की घटनाओं के बारे में सुना होगा। सरदार पटेल ने इन दोनों रियासतों का भारत में विलय कराया।’’
उन्होंने कहा, ‘‘कल्पना कीजिए कि अगर सरदार पटेल ने सूझबूझ और दृढ़ता का परिचय न दिया होता तो आज भारतवासियों को जूनागढ़ और हैदराबाद जाने के लिए वीजा, पासपोर्ट की जरूरत पड़ती।’’
इस अवसर (Sardar Vallabhbhai Patel Jayanti) पर सिंह ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात के केवड़िया में 182 फुट ऊंची सरदार पटेल की प्रतिमा का निर्माण कराया है और उसका नाम ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ रखा है। यह प्रतिमा न्यूयॉर्क के ‘स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी’ से भी बड़ी है। हम लोगों के लिए सौभाग्य का विषय है कि दुनिया में कोई भी प्रतिमा सरदार पटेल की प्रतिमा से बड़ी नहीं है।’’
मैं कई बार केवड़िया गया हूं। मेरे लिए केवड़िया एक प्रेरणा स्थल है। मगर आप लोगों को जानकर यह हर्ष होगा कि यह प्रेरणा स्थल होने के साथ-साथ पर्यटन स्थल भी है। इसलिए आप लोग भी गुजरात जरूर जाइये, और स्टैच्यू आफ यूनिटी के दर्शन जरूर करिए: रक्षा मंत्री
— Rajnathsingh_in (@RajnathSingh_in) October 31, 2023
उन्होंने कहा, ‘‘मैं कई बार केवड़िया गया हूं, वह एक प्रेरणा स्थल और पर्यटन स्थल हैं।’’ रक्षा मंत्री ने लोगों को वहां जाने की सलाह दी।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘‘सरदार पटेल की जयंती (Sardar Vallabhbhai Patel Jayanti) एकता और एकजुटता के संकल्प का दिन है और अखंडता बनाए रखने का संकल्प लेने का भी यह दिन है।’’
उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) के बलिदान दिवस पर भी अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस मौके पर उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा दोनों उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व ब्रजेश पाठक समेत कई प्रमुख लोगों ने सरदार पटेल को श्रद्धांजलि दी।
लौह पुरुष, 'भारत रत्न' सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती, 'राष्ट्रीय एकता दिवस' के अवसर पर मा. रक्षा मंत्री श्री @rajnathsingh जी के साथ लखनऊ में आयोजित Run For Unity के शुभारंभ कार्यक्रम में... https://t.co/r0Bl235zXh
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) October 31, 2023
इसके पहले मुख्यमंत्री योगी ने सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए पोस्ट किया, ‘‘आधुनिक व अखण्ड भारत के विश्वकर्मा, लौह पुरुष, ‘भारत रत्न’ सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती (Sardar Vallabhbhai Patel Jayanti) पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि एवं सभी को ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ की ढेरों शुभकामनाएं। आदरणीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में हम सभी ‘सरदार साहब’ के सपनों का भारत बनाने के लिए संकल्पित हैं।’’
आधुनिक व अखण्ड भारत के विश्वकर्मा, लौह पुरुष, 'भारत रत्न' सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि एवं सभी को 'राष्ट्रीय एकता दिवस' की ढेरों शुभकामनाएं।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) October 31, 2023
आदरणीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में हम सभी 'सरदार साहब' के सपनों का भारत बनाने के लिए संकल्पित हैं। pic.twitter.com/Q1M5q3DnuI
| Tweet![]() |