UP: बदायूं में दो स्कूली वाहनों में भिड़ंत, 4 बच्चों समेत ड्राइवर की मौत, कई मासूम घायल

Last Updated 30 Oct 2023 12:20:36 PM IST

उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में सोमवार को दो स्कूल वाहनों की आपस में भिड़ंत हो गई जिसमें तीन बच्चों समेत एक वाहन चालक की मौत हो गई।


पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि बदायूं जिले के थाना उसावां क्षेत्र में सोमवार को स्कूल बस और वैन की टक्कर हुई। हादसे में बस चालक और तीन छात्रों की मौत हुई है। 16 छात्र घायल हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल बच्चों के बेहतर उपचार के लिए चिकित्सकों को निर्देश दिए गए हैं।

वहीं, एक छात्र और भी गंभीर है। सारे मामले की जांच हो रही है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि कस्बा म्याऊं स्थित एसआरपीएस स्कूल की वैन और सत्यदेव इंटर कॉलेज की बस गांवों से बच्चों को लेकर जा रही थी। नवीगंज के पास स्कूल बस और वैन की तेज टक्कर हो गई। हादसा होते ही घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई।

हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। जानकारी मिलते ही बच्चों के स्वजन भी पहुंच गए। घायल बच्चों को निकाल कर सड़क पर लिटा दिया गया, जिससे कई बच्चों की मृत्यु की सूचना फैल गई।

मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में पहुंचाया।
 

आईएएनएस
बदायूं


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment