गाजियाबाद में 12 अक्टूबर को Rapid Rail Project का जायजा लेंगे CM योगी
दिल्ली से लेकर मेरठ तक शुरू होने वाली रैपिड रेल प्रोजेक्ट का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गाजियाबाद से उद्घाटन करेंगे। उनके आने की तारीख को ऐलान अभी नहीं हुआ है। लेकिन, उनके आने से पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 12 अक्टूबर को गाजियाबाद आएंगे। वे रैपिड रेल प्रोजेक्ट का जायजा लेंगे।
![]() गाजियाबाद में Rapid Rail Project |
सरकारी कार्यक्रम के अनुसार, मुख्यमंत्री योगी राजकीय प्लेन से सुबह 10 बजे गाजियाबाद में हिंडन एयरपोर्ट पर उतरेंगे। यहां से वे हेलीकॉप्टर से हरियाणा के रोहतक स्थित बाबा मस्तराम विश्वविद्यालय जाएंगे। रोहतक से वापस उनका हेलीकॉप्टर 3.40 बजे गाजियाबाद में सीआईएसएफ इंदिरापुरम के मैदान पर उतरेगा।
यहां से सीएम योगी वसुंधरा सेक्टर-8 जाएंगे, जहां एक बड़े मैदान में प्रधानमंत्री जनसभा को संबोधित करने वाले हैं। जनसभा स्थल का निरीक्षण करने के बाद मुख्यमंत्री रैपिडएक्स के साहिबाबाद स्टेशन का दौरा करेंगे। रैपिडएक्स स्टेशन पर ही एनसीआरटीसी के अधिकारी, प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर अपनी तैयारियों का प्रेजेंटेशन सीएम के सामने देंगे।
इसके बाद मुख्यमंत्री वापस हिंडन एयरपोर्ट से लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय से अभी फाइनल तारीख नहीं आई है। लेकिन, माना जा रहा है कि नवरात्र में 16 से 18 अक्टूबर के बीच पीएम नरेंद्र मोदी गाजियाबाद आ सकते हैं।
| Tweet![]() |