PM Modi आज काशी तेलुगु संगमम के तीर्थयात्रियों को वर्चुअल करेंगे संबोधित

Last Updated 29 Apr 2023 11:13:23 AM IST

वाराणसी में काशी तमिल संगमम के बाद प्रधानमंत्री शनिवार को काशी तेलुगु संगमम के तीर्थयात्रियों को वर्चुअल संबोधित करेंगे।


पीएम मोदी आज काशी तेलुगू संगमम को करेंगे संबोधित

मानसरोवर घाट पर शाम छह बजे से रात्रि नौ बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। प्रधानमंत्री शाम सात बजे वर्चुअल माध्यम से काशी आए सभी तीर्थयात्रियों का स्वागत करेंगे।

राज्यसभा सांसद जीवी एल नरसिम्हा राव ने बताया कि पुष्कर महोत्सव के दौरान शनिवार को मानसरोवर घाट पर शाम छह बजे से रात नौ बजे तक काशी तेलुगू संगमम का कार्यक्रम आयोजित होगा।

इसमें काशी तेलगु समिति द्वारा वेद पाठ, गंगा स्रोत सहित कई श्लोक पाठ पढ़े जाएंगे। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल संबोधित करेंगे। पीएम का संबोधन शाम सात बजे होगा, इसका तेलुगू में अनुवाद भी किया जाएगा।

इस दौरान काशी के नाविकों, ऑटो चालकों को भी सम्मानित किया जाएगा, जो काशी आने वाले तीर्थयात्रियों की सेवा करते हैं।

सांसद ने कहा कि गंगा पुष्कर कुंभ महोत्सव के जरिये काशी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक भारत श्रेष्ठ भारत की संकल्पना साकार हो रही है।

12 दिवसीय गंगा पुष्कर कुंभ महोत्सव ने काशी और तेलुगु समाज के बीच के रिश्तों को और मजबूत किया है।

मानसरोवर घाट पर संबोधन सुनने के लिए मंच बनाकर विशाल एलईडी स्क्रीन लगाई गई है।

आईएएनएस
वाराणसी


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment