मथुरा में कार ने दो स्कूटी में मारी टक्कर, एक व्यक्ति की मौत, एक अन्य घायल

Last Updated 27 Apr 2023 10:11:44 AM IST

उत्तर प्रदेश के मथुरा में सदर थाना क्षेत्र में पुलिस लाइन के सामने एक कार ने एक के बाद एक दो स्कूटी में टक्कर मार दी जिससे एक की मौत हो गई एवं एक अन्य घायल हो गया।


थाना प्रभारी जसवीर सिंह ने बताया कि बुधवार को यहां पुलिस लाइन के सामने एक क्रेटा कार ने अधिवक्ता मोहित शर्मा की स्कूटी में टक्कर मार दी जिससे वह वहीं गिरकर घायल हो गए।
 सिंह ने बताया कि चालक कार लेकर भागने लगा और चंद कदम आगे जाकर उसी कार ने बोदला-बिचपुरी रोड स्थित आगरा के भगवती विहार निवासी मुकेश सैनी (45) की स्कूटी में टक्कर मार दी, फलस्वरूप वह भी गंभीर रूप से घायल हो गए।

लोगों ने देखा तो कार चालक को दौड़ाकर पकड़ा लिया। उधर, कचहरी में इस बात की अफवाह फैल गयी कि वकील को टक्कर मारने से उसकी मौत हो गई। इससे बड़ी संख्या में वकील सड़क पर आ गए। उन्होंने सड़क जाम कर हंगामा शुरू कर दिया और कार में तोड़फोड़ की। उन्होंने चालक की पिटाई की। हंगामा की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह चालक को वकीलों के चंगुल से छुड़ाया और उसे थाना ले गयी।

पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल में डॉक्टरों ने मुकेश सैनी को मृत घोषित कर दिया। अधिवक्ता का गंभीर हालत में इलाज किया जा रहा है।

भाषा
मथुरा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment