प्रयागराज में अतीक अहमद के करीबी जफर अहमद के घर चला बुलडोजर

Last Updated 01 Mar 2023 01:29:08 PM IST

यूपी के प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड को लेकर अतीक अहमद के करीबियों पर लगातार कार्रवाई चल रही है। प्रयागराज विकास प्राधिकरण अवैध संपत्ति पर कार्रवाई कर रहा है।


अतीक अहमद के करीबी जफर अहमद के घर चला बुलडोजर

प्रयागराज के धूमनगंज थाना इलाके के कालिंदीपुरम कसारी मसारी में यह कार्रवाई चल रही है। मौके पर भारी फोर्स मौजूद है। पीडीए के अफसर मौके पर हैं।

इस दौरान कई थानों की फोर्स आरएएफ के जवान और पीडीए के कर्मचारी मौजूद हैं। कार्रवाई के दौरान रास्ते को दोनों तरफ से सील कर दिया गया है। इस दौरान किसी को आने जाने नहीं दिया जा रहा है। घर से पीडीए के कर्मचारियों ने समान बाहर निकाल दिया है।

गेट और बाउंड्री तोड़कर घर के अंदर का सामान निकाला जा रहा है। समान निकालने के बाद बुलडोजर चलाया गया। पड़ोस के मकानों को नुकसान न पहुंचे उसके लिए प्रयागराज विकास प्राधिकरण के कर्मचारी भी लगाए गए हैं। ये कर्मचारी घर गिराने के विशेषज्ञ हैं। कार्रवाई से पहले खालिद का परिवार घर छोड़कर चला गया है।

प्रयागराज विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के लिए पीडीए का बुलडोजर अतीक अहमद के करीबी जफर अहमद के घर पहुंचा था। अतीक अहमद के करीबी जफर अहमद का ये घर अवैध निर्माण पर बनाया गया था। जिसके बाद कार्रवाई हुई है।

ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के दौरान घर के अंदर से बंदूक और तलवार मिली है। पुलिस को पुख्ता जानकारी मिली थी कि इस घर में अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता ने शरण ली थी। उमेश पाल हत्याकांड की साजिश भी इस मकान में रची गई थी।

कार्रवाई धूमनगंज क्षेत्र में अतीक अहमद के करीबी जफर खालिद के मकान पर हो रही है। मौके पर जिला प्रशासन, पीडीए और नगर निगम की संयुक्त टीम के साथ भारी संख्या में पुिलस फोर्स तैनात है। सबसे पहले बुलडोजर ने घर की बाउंड्री को ध्वस्त किया। मकान जिस इलाके में है वह घनी आबादी वाला क्षेत्र है।

गौरतलब है कि विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की हत्या के मामले में शाइस्ता परवीन, अतीक अहमद, इनके पुत्रों और अतिक के भाई अशरफ समेत दर्जन भर लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

उमेश पाल हत्याकांड में नामजद अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन फरार है। पुलिस उनकी तलाश में दबिश दे रही है।

बीते शुक्रवार को धूमनगंज थाना अंतर्गत जयतीपुर में उमेश पाल और उसके एक सुरक्षाकर्मी की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। उमेश पाल, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) विधायक राजू पाल हत्याकांड का मुख्य गवाह था।

सोमवार को पुलिस के साथ मुठभेड़ में उमेश पाल हत्याकांड का एक अभियुक्त अरबाज मारा गया। इस मुठभेड़ में धूमनगंज के थाना प्रभारी राजेश मौर्य घायल हो गए, जिनका उपचार एसआरएन अस्पताल में हो रहा है।

 

आईएएनएस
प्रयागराज (उप्र)


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment