ग्रेटर नोएडा में 1 लाख का इनामी बदमाश मुठभेड़ में ढेर, 35 से ज्यादा मामलों में था नामजद

Last Updated 02 Jan 2023 06:53:21 AM IST

गौतमबुद्ध नगर में रविवार को एसटीएफ टीम और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें एक लाख का इनामी बदमाश मारा गया।


ग्रेटर नोएडा : 1 लाख का इनामी बदमाश मुठभेड़ में ढेर, 35 से ज्यादा मामलों में था नामजद

यूपी एसटीएफ की नोएडा यूनिट और बिसरख पुलिस की टीम के साथ थाना बिसरख गौतम बुद्ध नगर क्षेत्र में बदमाशों से मुठभेड़ हो गई, जिसमें एक बदमाश को गोली लगी।

उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। इस बदमाश पर लूट, हत्या और डकैती के 35 से ज्यादा मामले अलग-अलग थानों में दर्ज थे।

पुलिस के मुताबिक, बदमाश की पहचान कुख्यात अपराधी कपिल पुत्र कृपाल बसी, थाना खेकड़ा बागपत के रूप में हुई है।

इस पर दोहरे हत्या के अभियोग में बागपत से एक लाख का इनाम घोषित था। इस पर हत्या, हत्या के प्रयास और लूट जैसे गंभीर घटनाओं के 35 से अधिक अभियोग पंजीकृत हैं।

यह पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुख्यात अपराधी योगेश भदोड़ा का शार्प शूटर रहा है। बाद में यह सुनील राठी गैंग से जुड़ गया था।

आईएएनएस
ग्रेटर नोएडा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment