यूपी विधानसभा का महत्वपूर्ण फैसला, महिलाओं के लिए आरक्षित रहेगा एक दिन

Last Updated 13 Sep 2022 02:05:14 PM IST

उत्तर प्रदेश विधानसभा में 19 सितंबर से शुरू हो रहे मानसून सत्र के दौरान महिला सदस्यों के लिए एक दिन आरक्षित रहेगा।


लखनऊ विधानसभा (फाइल फोटो)

विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कहा कि महिला विधायकों को सदन में बोलने का उचित अवसर नहीं मिलने की शिकायतों के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है।

उन्होंने कहा, मानसून सत्र के दौरान महिला सदस्यों के लिए एक दिन आरक्षित किया जाएगा। महिला विधायकों के साथ बातचीत में, यह बताया गया कि उन्हें बोलने का उचित अवसर नहीं मिला। इसलिए, हम उनके लिए एक दिन तय करेंगे और उन्हें बोलने और अपने मुद्दों को उठाने का मौका दिया जाएगा।

राज्य विधानसभा सचिवालय आगामी सत्र के दौरान लॉबी में सदस्यों के लिए कॉफी वेंडिंग मशीन भी लगाएगा।

जब सदन में लंबी बैठकें होती हैं तो सदस्य आमतौर पर जलपान लेने के लिए सेंट्रल हॉल जाते हैं।

महाना ने पुष्टि की कि लॉबी में सदस्यों के लिए कॉफी वेंडिंग मशीनें लगाई जाएंगी।

आईएएनएस
लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment