सपा का वचन-पत्र : सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 33% आरक्षण
Last Updated 09 Feb 2022 12:49:06 AM IST
यूपी विधानसभा चुनाव के पहले चरण का प्रचार थमने के ठीक पहले मंगलवार को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी का ‘वचन-पत्र’ जारी करते हुए सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 33 फीसद आरक्षण का ऐलान किया।
![]() समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव (फाइल फोटो) |
सरकारी कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाल करने, किसानों को बिजली के साथ मुफ्त खाद, दो पहिया वाहन चालकों और आटो चालकों को मुफ्त पेट्रोल, नर्सरी से पीजी तक लड़कियों की शिक्षा मुफ्त, 12 वीं पास सभी छात्रों को लैपटाप, 300 यूनिट घरेलू बिजली मुफ्त देने, गरीब परिवारों को साल में 2 गैस सिलेण्डर मुफ्त देने, वृद्धाओं व बीपीएल महिलाओं को 1500 रुपये महीने पेंशन, बुनकरों, दरदोजी कारीगर, बढ़ई, कुम्हार, नाविक, मोची, दर्जी व असंगठित क्षेत्र के कारीगरों/श्रमिकों को 18 हजार सालान पेंशन के साथ ही युवाओं और नौजवानों को 5 साल में 1 करोड़ रोजगार देने का वादा किया है।
| Tweet![]() |