अखिलेश ने स्वास्थ्य सूचकांक को लेकर साधा भाजपा सरकार पर निशाना

Last Updated 28 Dec 2021 04:29:50 AM IST

समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने नीति आयोग द्वारा जारी स्वास्थ्य सूचकांक में उत्तर प्रदेश के खराब प्रदर्शन पर राज्य की योगी आदित्यनाथ सरकार पर निशाना साधा है।


समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव

यादव ने सोमवार को ट्वीट किया, ‘नीति आयोग के हेल्थ इंडेक्स (स्वास्थ्य सूचकांक) में स्वास्थ्य और चिकित्सा के मामले में यूपी सबसे नीचे। ये है उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार की सच्ची रिपोर्ट। दुनियाभर में झूठे विज्ञापन छपवाकर सच्चाई बदली नहीं जा सकती।’

उप्र के पूर्व मुख्यमंत्री यादव ने इसी ट्वीट में कहा, ‘उत्तर प्रदेश की सेहत खराब करने वालों को जनता बाइस में जवाब देगी। यूपी कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा।’

गौरतलब है कि नीति आयोग के चौथे स्वास्थ्य सूचकांक के अनुसार, बड़े राज्यों में, सभी मानकों पर स्वास्थ्य के क्षेत्र में केरल ने एक बार फिर शीर्ष स्थान हासिल किया है, जबकि उत्तर प्रदेश सबसे निचले पायदान पर है। चौथे स्वास्थ्य सूचकांक में 2019-20 (संदर्भ वर्ष) की अवधि को ध्यान में रखा गया है।

सरकारी थिंक टैंक द्वारा बनाई गई रिपोर्ट में कहा गया कि स्वास्थ्य के मानकों पर तमिलनाडु और तेलंगाना क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं। 

रिपोर्ट में कहा गया है कि वृद्धि संबंधी प्रदर्शन में उत्तर प्रदेश ने सबसे ऊंचा स्थान हासिल किया है। रिपोर्ट के अनुसार उत्तर प्रदेश ने आधार वर्ष (2018-19) से संदर्भ वर्ष (2019-20) तक सर्वाधिक वृद्धि परिवर्तन दर्ज किया है।

भाषा
लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment