यूपी: लखनऊ में नजर आए सुर्खाब समेत कई दुर्लभ प्रवासी पक्षी

Last Updated 20 Dec 2021 01:25:08 PM IST

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में सर्दी के चरम पर पहुंचने के साथ ही इस मौसम में कई दुर्लभ प्रवासी पक्षी नजर आए। सनबर्ड पूरे लखनऊ में पाया जाता है।


पक्षी देखने वालों का कहना है कि भारतीय पित्त (इसके पंखों में 9 रंगों के लिए इसे 'नवरंग' भी कहा जाता है)। इसी के साथ ट्रांस-हिमालयी क्षेत्र से आने वाली प्रवासी बतख, सुर्ख शेल्डक (सुर्खाब), ब्लैक हुडेड ओरिओल और उत्तरी साइबेरिया के प्रवासी पक्षी, उत्तरी पिंटेल (सीकपर) कुछ अन्य दुर्लभ पक्षी हैं, जिन्हें यहां देखा गया।

बॉम्बे नेचुरल हिस्ट्री सोसाइटी के पूर्व निदेशक और एक उत्साही पक्षी निरीक्षक असद आर रहमानी के मुताबिक, "लखनऊ में पक्षियों द्वारा पसंद किए जाने वाले कई गांव हैं जो पारिस्थितिक तंत्र के स्वास्थ्य के सबसे महत्वपूर्ण संकेतक हैं। वे प्रकृति के स्वास्थ्य को स्थिर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। वे पर्यावरण प्रणाली के जैव संकेतक के रूप में जाने जाते हैं।"

विभिन्न शहरों के पक्षियों पर सात किताबें लिखने वाले आईएएस अधिकारी संजय कुमार ने कहा कि किसी शहर में पक्षियों की विविधता होने पता चलता है कि वह स्थान कितना सुरक्षित है।

कुमार ने नीरज श्रीवास्तव के साथ मिलकर 'बर्डस ऑफ लखनऊ' नामक पुस्तक लिखी है, जो शहर में पाए जाने वाले 250 से ज्यादा प्रकार के पक्षियों का एक दस्तावेज है।

श्रीवास्तव ने कहा, "पक्षी जीवन का अभिन्न अंग हैं। वे हमें प्रकृति का सम्मान करने का मौका देते हैं जो कई बार प्यार का प्रतिफल देती है।"

लखनऊ में लगभग 200 पक्षी देखने वालों के एक समूह ने कुकरैल जंगल को पक्षी देखने के लिए सबसे पसंदीदा स्थल बताया है।

आईआईएम-लखनऊ परिसर, संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआईएमएस) परिसर, राष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान संस्थान, रिमोट सेंसिंग एप्लीकेशन सेंटर , रेजीडेंसी परिसर, छावनी और लखनऊ के आसपास वेटलैंड वाले इलाके पक्षियों के लिए अन्य गंतव्य हैं।

आईएएनएस
लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment