यूपी: कासगंज-कानपुर रेल मार्ग पर मालगाड़ी पटरी से उतरी, यातायात बाधित

Last Updated 03 Nov 2020 10:30:55 AM IST

उत्तर प्रदेश में कासगंज के पटियाली क्षेत्र में कानपुर-कासगंज रेल मार्ग पर मंगलवार तड़के मालगाड़ी की सात बोगिया पलट गयी जबकि 20 बोगी पटरी से नीचे उतर गयी।


कासगंज-कानपुर रेल मार्ग पर मालगाड़ी पटरी से उतरी

रेलवे सूत्रों ने यहां बताया कि सुबह चार बजे के करीब कानपुर से कासगंज की ओर आ रही मालगाड़ी की बोगिया पटियाली क्षेा में पटरी से उतरने के बाद पलट गयी। उन्होंने बताया कि इस हादसे में सात बोगिया पटरी से उतरकर पलट गयी जबकि 20 बोगिया पटरी से उतर गई हैं।

घटना की सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारियों में हड़कंप मच गया।

घटनास्थल पर  बोगियां रेल पटरी के किनारे दूर-दूर पड़ी हैं। बोगी के पहिये टूटे पड़े हैं। कुछ बोगी एक-दूसरे में घुसी हुई हैं। इस रेल मार्ग पर अभी सप्ताह में एक दो ही सवारी गाड़यिां चलती हैं। 

घटना के बाद से रेल मार्ग पूरी तरह से ठप है। मालगाड़ी पलटने से ओएचई लाइन भी क्षतिग्रस्त हो गई है। इज्जतनगर रेलवे मंडल बरेली के अधिकारी जांच के लिए रवाना हो गए हैं।

वार्ता
कासगंज


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment