यूपी विधानसभा उपचुनाव के लिए 2 और सीटों पर सपा ने उम्मीदवारों की घोषणा की

Last Updated 14 Oct 2020 02:20:52 PM IST

समाजवादी पार्टी ने बांगरमऊ और देवरिया विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की है। बांगरमऊ में पार्टी के उम्मीदवार सुरेश कुमार पाल होंगे, जबकि देवरिया में वरिष्ठ नेता ब्रह्म शंकर त्रिपाठी को उम्मीदवार बनाया गया है।


इससे पहले समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश की सात विधानसभा सीटों में से चार के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की थी। यहां 3 नवंबर को उपचुनाव होने वाले हैं।

लकी यादव जौनपुर जिले की मल्हनी सीट से सपा के उम्मीदवार होंगे। वो दिवंगत पारसनाथ यादव के बेटे हैं।

वहीं नौगांवा सादात में सैयद जावेद अब्बास पार्टी उम्मीदवार होंगे। राज्य मंत्री और पूर्व क्रिकेटर चेतन चौहान के निधन के बाद अगस्त में यह सीट खाली हो गई थी। गौरतलब है कि वह कोविड-19 से संक्रमित थे।

टूंडला में समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार महाराज सिंह धनगर और घाटमपुर के उम्मीदवार इंद्रजीत कोरी होंगे। कोविड-19 के कारण मंत्री कमल रानी वरुण की मृत्यु के बाद घाटमपुर सीट खाली हो गई है।

पार्टी ने बुलंदशहर सीट अपने सहयोगी राष्ट्रीय लोकदल (आरएलडी) के लिए छोड़ दी है।

आईएएनएस
लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment